Find 2 help ai
Find 2 help ai ›

on

Best 7 resone blogging me आप असफल क्यों हो रहे हो



Failure
6 Reason Keep Falling As A Blogger

Friends मैं Blogging में पिछले तीन महीने से हूँ, और मैंने इस दौरान कई Bloggers को Fail होते देखा और आज भी देख रहा हूँ, लेकिन Friends सच बताऊं तो मुझे यह देखकर दुःख होता है. की मैं जिसके पास Broadband या Internet Connection तक नही है और आप जिनके पास सबकुछ है. फिर भी, आप पीछे कैसे होते जा रहें है. बैसे मैं जानता हूँ की आपमें से कई Bloggers के पास Broadband Internet Connection नही होगा. लेकिन सच बताऊँ तो, यह Blogging में Fail होने का कोई मुख्य: कारण नही है.
लेकिन इन तीन महीने में मैंने सच मायने में काफी बार Notice किया की मैं क्यों पीछे हूँ और मैं कैसे आगे बढ़ सकता हूँ. Friends तीन महीने पहले जब मैंने Blogging के शुरुआत की थी तब मेरे Blog में Visitors की संख्या ज्यादा नही थी लेकिन आज मेरे पास 1000 से ज्यादा Unique Visitors है और हर दिन 1200+ से ज्यादा Visits होते है.
So Friends हम इन सब कारणों को छोड़ते हुए सीधे Article में आतें है. Friends क्या आपने कभी सोचा है की आप Blogging में सफल क्यों नही हो पा रहें है या आपके Blog का Traffic कम क्यों है, या आप बार बार क्यों असफल हो रहें है.

यहाँ कुछ Top Reasons बताएं गए हैं जिनसे आप समझ पायेगे की लोग Blogging में क्यों असफल हो जातें है. So Friends Let’s Read About 10 Top Reasons You Will Keep Failing as A Blogger.
1. You Don’t Believe Anything – आप किसी चीज पर विश्वास नही करते
Friends पहली बाधा आपका मन है. मैं अपने अनुभव से बात कर रहा हूँ, सच मायने में आपकी सफलता और विफलता आपके मन के स्वभाव पर निर्भर करती है, भले ही आपके शिक्षक के आपके बारें में विचार कुछ भी हो, भले ही आप अपने School या College में कम Marks प्राप्त करते हो या भले ही आपकी याद्दाश्त कम हो, इससे कोई फर्क नही पड़ता. आपकी सफलता और विफलता के निर्धारक केवल और केवल आप हैं. और आपका मन है.
आप अपनी ज़िन्दगी में कितने दूर जातें है, यह आपके दिमाक का Function नही है; और ऐसा भी नही है की जिसे Genius कहा जाता है वह ही ज्यादा सफलता प्राप्त करता है. क्योंकि आप यह जरूर जानते होंगे की इस दुनिया में जितने भी सबसे ज्यादा सफल व्यक्ति है वे सब School और College dropout है?
सच मायने में हमारा दिमाक ही हमें Disappointed करता है, क्योंकि इससे पहले में तीन बार असफल हुआ हूँ और तीन महीने पहले भी मुझे ऐसा ही लगता था की मैं Blogging छोड़ दूं, लेकिन मैंने हार नही मानी और आगे बढ़ते गया और आज मैं यह समझ गया हूँ की मैं Blogging में कैसे सफल हो सकता हूँ.

10 Top Reasons You Will Keep Failing as A Blogger

2. You are Looking for a Get-Rich Quick Strategy – आप जल्दी सफल होना चाहतें हैं |
Friends जब मैंने अपना पहला Blog शुरू किया था, तब मैं जल्द से जल्द सफलता पाना चाहता था. दरअसल 100 में से 90 Blogger ऐसे होते है जो जल्द से जल्द सफलता पाना चाहते है. और यही एक कारण एक Blogger को असफल बना देता है. So Friends कभी भी पैसे के लिए Blogging न करें क्योंकि अगर आप सिर्फ पैसों के बारें में सोचेंगे तो आप सफल नही हो पायेंगे.
Friends सच मायने में ऐसे कोई भी चीज नही है जो आपको रातों रात सफल बना दें. क्योंकि एक व्यवसाय में भी आप तुरंत अमीर नही हो जाते | और यही Principle Blogging और अन्य Internet Marketing में भी लागू होता है.

तो आप मुझसे पूछना चाहेंगे, की एक Blog को सफल बनाने में कितना समय लगता है.? बैसे मेरे अनुभव के आधार पर, जितनी ज्यादा मेहनत आप करेंगे, आपको सफलता भी उतनी जल्दी ही प्राप्त होगी. लेकिन Blogging में कठोर परिश्रम Fresh और Quality Content भी मांगता है. साथ में SEO Techniques भी.
3. You are only Focusing on Short Term – आप सिर्फ कुछ समय के लिए Focus कर रहें है.
यदि आप बस कुछ समय में ही लाभ पाना चाहते है, तब आप जल्दी ही Blogging छोड़ देंगे. Friends आज वे Bloggers सबसे ज्यादा सफल है जिन्होंने अपने Blog को और अपने Mind को भविष्य के लाभ की ओर अग्रसर किया और लगातार अपनी Blogging Journey को आगे बढाते रहे.
Friends इन Bloggers को सफल होने में Average 5 साल का समय लगा और आज वे अपने Blog से हजारो डॉलर प्रति दिन कमा रहें है. So Friends यदि आप Blogging में सच में सफल होना चाहते है और चाहते है की आप भी हजारो डॉलर प्रति दिन कमायें तो आपको Short Term के बारें में सोचना बंद करना होगा. और अपने Mind को Future Benefit के लिए अग्रसर करना होगा.

4. You are Not Focused – आप Focused नही है.
Friends क्या आप Focused नही है……Offcourse. So Friends यदि आप Foucused नही है तो आप Blogging में सफल नही हो पायेंगे.
Friends आप एक Successful Blogger तब ही बन सकतें है जब आप Blogging के प्रति Passionat हो और परिणाम न मिलने पर भी Blogging को छोड़ने के बारें में न सोचतें हो.
Friends Blogging की दुनिया का एक मुख्य: Rule है की आप अपने Blog की शुरुआत अपने पसंदीदा Subject को चुनकर करें और अपने Blog को तब तक बढाते जाए जब तक की आप उसमे सफल न हो जाएँ |

5. You are Scared of Monetizing Your Blog
Friends अपने Blog को Monetize करना कोई जुर्म नही है, लेकिन अगर आपके Blog का Traffic कम है तो अभी आपको अपने Blog पर Ads नही लगाने चाहिए. बल्कि इस समय आपको अपने Readers को Quality Content Provide करना चाहिए साथ ही आपका पूरा जोर Traffic Generate करने की और होना चाहिए. क्योंकि यदि आप अपने Blog से ढेर सारा पैसा कमाना चाहतें है तो इसके लिए आपके Blog में ढेर सारा Traffic भी होना जरूरी है.

6. You Pay Less Attention to Your Content
यह इसलिए क्योंकि आप हमेशा ज्यादा Traffic और High Conversion rates पाना चाहतें हैं. अगर आप ऐसा सच में चाहतें है तब आपको अपने Content को ज्यादा महत्व देना चाहिए, Really यह बहुत जरूरी है. क्योंकि जब आप अपने Readers को Valuable और Relevent Content offer करते है तब Traffic और Conversion Rate अपने आप ही बढ़ता है.


To dosto aapko ye humaaraa post kesa lagaa hume conmment kar jarur bataaye