Unknown

on

Domain को अपने Blogger Blog में कैसे Add करें – How to Add Our New Domain In Blogger Blog

Domin ko blog me kese add kare
    Jaaniye digital gyaan me



Friends हम सभी Blogging Platform Blogger के बारे में जानते है जो की एक Free Blogging Platform है. लेकिन इसमें हमें शुरू में Subdomain मिलता है. So Friends अगर आप अपने
Blogger Blog में अपने स्वयं का Domain जोड़ना चाहते है. तो नीचे दिए गए Steps Follow करें. बैसे यह Steps सभी Domain Providers के द्वारा Blogger में Domain Add करने में उपयोग किये जा सकतें है. क्योंकि सभी Domain Companies के Domain को इसी तरह से Setup किया जा सकता है.
इस Article में हम आपको Step by Step Instruction बताने जा रहे है जिन्हें Follow करके आप अपने Blogger Blog में अपना Custom Domain जोड़ सकतें है. So Friend Let’s Read About How to Add Your Custom Domain With Blogger Blog, or How to use Our Domain With Blogger.

How to use your domain with Blogger or How to Use Custom Domain In Blogger Blog

Requirements :
  1. आपके पास एक Registered Domain होना चाहिए. अगर आपके पास Domain नही है. तो आप अपने Blog के लिए यहाँ से बहुत ही कम कीमत Rs. 99 में Domain खरीद सकतें है – Domain खरीदने के लिए यहाँ Click करें |
  2. अब आपने जिस Domain Provider से Domain खरीदा है वहाँ Login करें और Dashboard पर जाएँ. और जिस Domain को Blogger Blog में जोड़ना चाहते हैं उस पर Click करें यहाँ हमने Representation के लिए Demonkey.org का उपयोग किया है.




How to use your domain with Blogger
How to use your domain with Blogger

  1. अब DNS Management पर Click करें और फिर उसके अन्दर दिए गए Manage DNS पर Click करें.




How to use your domain with Blogger
How to use your domain with Blogger

  1. अब यहाँ A Records पर Click करें और A Records में दिए गए Host Name को छोड़ दें ( कई Service Provider Host Name भी मांगते है, अतः जहाँ इसकी आवश्यकता हो वहाँ @ डालें ) और फिरDestination IPv4 Address के सामने दिए गए Box में 239.32.21 डालें और TTL को छोड़ दें. और अब Add Record पर Click करें.




How to use your domain with Blogger
How to use your domain with Blogger

  1. अब यही Process 3 बार Follow करें और नीचे दिए गए तीनो A Records को भी Destination IPv4 Address में डालें.
216.239.34.21
216.239.36.21
216.239.38.21
  1. A Records नीचे दिए गए Screenshots की तरह दिखाई देंगे.




How to use your domain with Blogger
How to use your domain with Blogger

  1. अब इसी Page में CNAME Records पर Click करें और फिर Add CNAME पर Click करें. अब Host Name में www डाले और और फिर Value के सामने दिए गए दुसरे Point को Select करें. और फिर इस Text Box में ghs.google.com डालें, एक बार जब Values Add कर लें उसके बाद Add Record पर Click करें.




How to use your domain with Blogger
How to use your domain with Blogger

  1. अब अपने Blogger Account पर Login करें और फिर आप जिस Blog में Domain Set करना चाहते है उस Blog के नाम पर क्लिक करें.




How to use your domain with Blogger
How to use your domain with Blogger

  1. अब Left Side में दी गयी Settings के अन्दर दिए गए Basic Option पर क्लिक करें.
  2. अब Publishing के अन्दर Blog Address के सामने दिए गए Add a Custom Domain पर Click करें अब अपने Domain Name को इस Text box में डालें और Save पर क्लिक करें.




How to use your domain with Blogger
How to use your domain with Blogger

  1. अब Save पर Click करने पर आपको Error दिखाई देगी जो की नीचे दिए गए Screenshot में दिया गया है. दरअसल आपको Blogger के द्वारा Provide किये गए 2 CNAME डालने की आवश्यकता होती है. So Friends पहले वाले CNAME को तो हम डाल ही चुके है लेकिन अब दुसरे वाले CNAME को डालने की आवश्यकता है.




How to use your domain with Blogger
How to use your domain with Blogger

  1. अब दुसरे वाले CNAME को फिर से अपने Domain Control Panel में जाएँ और DNS Management के अन्दर दिए गए Manage DNS Option पर क्लिक करें. और CNAME Records में Host के सामने दिए गए Text Box में दुसरे वाले CNAME जो की Blogger में www के नीचे दिखाई दे रहा है, को डालें और फिर Value में पहले की ही तरह दुसरे वाले Point को चुनकर उसके सामने वाले खाली Box में Blogger में ghs.google.com के नीचे दी गयी Value Enter करे, इसके बाद Add Record पर Click करें |
  2. अब CNAME Add करने के बाद, यह Propagated होने में 4 – 6 घंटे का समय लेता है इसलिए लगभग 6 घंटे तक इन्तेजार करें | Propagated हो जाने के बाद.
  3. अब Blogger पर जाएँ और जिस Blog पर आपको Domain Add करना था उस पर Click करें और फिर Publishing के अन्दर दिए गए Blog Address के अन्दर जहाँ आप अपना Domain जोड़ना चाहतें थे वहाँ Domain का नाम डालें और फिर Save पर क्लिक करें |
  4. अब आपका Setup Complete हो गया है लेकिन अभी आपको एक और Step को पूरा करना है क्योंकि जब कोई आपको आपके Domain के नाम से सर्च करेगा तब आपकी वेबसाइट उसे नही दिखाई देगी इसलिए इसके लिए आपको अपने Blog को Domain के साथ Redirect करना होगा Redirect करने के लिए Check Box पर Click करके उस पर Tick करें. इसके लिए आप Screenshot की मदद ले सकतें है |




How to use your domain with Blogger
How to use your domain with Blogger

Friends अब आपके Blogger Blog में Domain Setup Complete हो चुका है जो की 24 घंटे बाद अपने आप Work करने लगेगा |
So Friends यह Post आपको कैसे लगी कमेंट के माध्यम से जरूर बताये और अपनी Feelings को जरूर शेयर करें | यदि किसी तरह की परेशानी आये तो कमेंट के माध्यम से जरूर बताएं |
Thanx for visit dgyaan