Unknown
Unknown ›

on

9 सर्वश्रेष्ठ High Paying Google Adsense Alternative 2016



10 Best High Paying Google Adsense Alternatives 2016
10 Best High Paying Google Adsense Alternatives 2016

Friends बहुत से नए Bloggers सोचतें है की सिर्फ Adsense के द्वारा ही Blog को Monetize किया जा सकता है. और कुछ समय बाद जब उनके Blog पर Adsense Approved नही हो पता तो वे Blogging छोड़ देतें है. साथ ही कई Bloggers Adsense की Low CPC और CTR Paid करने के कारण परेशान रहतें है और Adsense से ज्यादा पैसे नही कमा पातें.
So Friends यदि आप इनमे से एक है, तो अब आपको चिंता करने की कोई जरूरत नही है. आप एक सहीं जगह पर है. Friends आज हम TechAndTweet में आपको कुछ बेहतरीन Best High Paying Google Adsense Alternatives के बारें में बताने जा रहें है. बैसे हमनेTechAndTweet में पहले भी आपको अपने Blog को पैसे कमाने वाली मशीन में परिवर्तित करने के Tips बताएं है. लेकिन आज हम इस Article में आपको कुछ Best High Paying Google Adsense Alternatives के बारें में बताने जा रहें है.जिन्हें आप अपने Blog से ढेर सारा पैसे कमाने के लिए प्रयोग कर सकतें है.
Friends बैसे तो Internet में हजारों Advertising Networks है, किन्तु इनमे से कुछ ही अच्छे है. तो यदि आप अपने Blog पर Adsense Approved करवाने के लिए Struggle कर रहें है या पहले ही इससे Reject हो गए है या फिर आप अपने Blog से ढेर सारा पैसा कमाना चाहतें है तो आप नीचे दिए गये कुछ Best High Paying Google Adsense Alternative Advertising Networksका प्रयोग कर सकतें है. So Friends Let’s Read Best Google Adsense Alternatives For Your Blog

10 Best High Paying Google Adsense Alternatives

Infolinks
Friends Infolinks एक बहुत ही बेहतरीन Adsense Alternative Ad Network है. जो की अपने Publishers( Ad दिखाने वाली Site / Blog) को अच्छा Amount Pay करता है. Infolinks एक Text-based Advertisement Network है. जो हमें Text आधारित Ads प्रदान करता है और जो की हमारें Blog पर ज्यादा जगह को नही घेरता | साथ ही Infolinks Text Ads के साथ Pop up Ads भी प्रदान करता है.
Infolinks 4 तरह के Ads प्रदान करता है – In-fold, In-text, In-Frame, और In-tag Ads.
Infolinks की सबसे अच्छी बात यह है की यह आसानी से Approved हो जाता है. साथ ही इसके Rules Adsense के मुकाबले में कम Strict है.
Media.net एक अन्य Best Adsense Alternativeहै. यह Yahoo! और Bing का एक Contextual Ad Network है. यह हमारी Website के लिए Customize Ads प्रदान करता है. जो की Mobile Phones और Tablets पर भी दिखाई देतें है.
Friends Media.net User experience के हिसाब से Enhanced किया गया एक Highly Customizable Ad Network है. यह प्रत्येक Impression (Click) को स्वत: ही एक Single Ad Tag के द्वारा Optimize करता है.
Media.net आपको आसानी से High Quality और बड़े Buyer Networks तक पहुंच प्रदान करता है. आप यहाँ से Media.net के लिए Free में Sign Up कर सकतें है.

Chitika
Friends Chitika एक अन्य High paying Ads Network है यदि आप Adsense के Approved ना होने से परेशान है तब आप इसका उपयोग कर सकतें है. Friends Chitika को अपने Site पर पाना बहुत ही आसान है. बस Account Create करें और Chitika के Ads अपनी Website / Blog में दिखाएँ |
Chitika 3 तरह के Ads Provide करता है – Search Target Ads, Mobile Ads, और Local Ads और यही इसकी सबसे अच्छी बात है की इसके द्वारा हम अपनी पसंद के Ads का चुनाव कर सकतें है. सात ही आप Yahoo! और अन्य Top-Quality Advertisers के Ads का भी चुनाव कर सकतें है. फिलहाल Chitika Network पर 350,000 से ज्यादा Quality Publishers( Ad दिखाने वाली Site / Blog) है.

Best alternatives to adsense for blogger

Qadabra
Qadabra एक अन्य Self-Serve Ad Plateform है जो की Performance Based Advertising Provide करता है. Self-Service Ad Platform एक ऐसी Technology होती है जो की हमें अपनी पसंद के अनुसार Advertisement Banners प्रदान करता है.
अपनी Website पर Ads दिखाने के लिए आपको बस Qadabra पर Account Create करने की आवश्यकता होती है. Qadabra सभी तरह के Standard IAB Size Display Banners Offer करता है. जैसे की Creative Rich Media का Widest Selection जो की Rates और eCPMs को बढाने में मदद करता है.
साथ ही आप इसमें $1 हो जाने पर Payment ले सकतें है. साथ ही इसके Payment methods में PayPal, Payoneer prepaid Master Card और Wire Transfer शामिल है. आप Qadabra को Free में Join कर सकतें है.

Adversal
Adversal एक अन्य Adsense Alternative Ad Network है, इसका CTR काफी अच्छा है. लेकिन Adversal की कुछ Requirements होती है जैसे की – आपकी Website में कम से कम 50,000 Pageviews हर महीने होने चाहिए |
Adversal 100% Fill Rate के साथ Multiple Ad Formats प्रदान करता है. Adversal की Payment NET35 पर आधारित है, जिसका मतलब आपको महिना खत्म होने के 35 दिन बाद भुगतान प्राप्त होगा. इसमें आप न्यूनतम $20 हो जाने के बाद Payment ले सकतें है. आप Adversal को Free में Join कर सकतें है.


Bidvertiser
Bidvertiser एक अन्य Adsense Alternative Pay Per Click Advertising Network है. यदि आपकाAdsense Approved नही हो पा रहा है या आप Banned हो गए है तब आप इसका उपयोग कर सकतें है. Bidvertiser प्रत्येक Visitor के Ads पर Click करने पर Paid करता है.
Bidvertiser आपको Simple point-and Click Tool प्रदान करता है जिससे आप अपनी Website के Look के अनुसार Ads के Layout को Customize कर सकतें है.
Best google adsense alternatives 2016

RevenueHits
Revenue Hits एक अन्य Ads Networks है जो की Publishers( Ad दिखाने वाली Site / Blog) को Art Contextual & Geo Targeted Ad Serving Technology के द्वारा ज्यादा Revenue Generate करने में मदद करता है.
RevenueHits एक Innovative Performace पर आधारित (CPA) Ad Network है जो की ख़ास तौर पर Publishers की Monetize Online Assets में मदद करने के हिसाब से Designed किया गया है. जिसमे Toolbars, Website Search, Widgets, IM Application और कई चीजें शामिल है. RevenueHits Wire, Paypal, payoneer आदि से भुगतान करता है. जिसके द्वारा आप न्यूनतम $20 हों जाने पर उसका भुगतान करवा सकतें है.

Best google adsense alternative 2016

AdEngage
AdEngage एक Online Advertising Network है AdEngage दो तरह के Ads Offer करता है : Weekly Ad जो की एक Single Site में कुछ समय के लिए होता है और यह प्रत्येक Weekly Ad के लिए Dollars में भुगतान करता है. साथ ही यह (CPC) Ads भी Offer करता है जो की हमें प्रत्येक Valid Click पर भुगतान करता है. इसके द्वारा आप न्यूनतम $50 हो जाने पर पैसे ले सकतें है.

Google adsense alternatives for indian publishers

YesAdvertising
YesAdvertising एक अन्य Ad Network है जो की विभिन्न तरह के Ad provide करता है ताकि आप अपनी Earning बढ़ा सकें | YesAdvertising एक Ad Marketplace है जो की आपको Advertisement को Control करने की अनुमति देता है. साथ ही यह आपको कई तरह के Payout Offers भी प्रदान करता है.
YesAdvertising से आप Check, Paypal, Payoneer, Perfect Money और Bank Transfer के माध्यम से Payment ले सकतें है |
So Friends ऊपर 9 Best Adsense Alternativeदिए गए हैं. आप इन Advertising Network का उपयोग पैसा कमाने के लिए कर सकतें है.